बाराबंकी। विकासखंड देवा के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने शुक्रवार को प्राइवेट विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों व प्रबंधकों के साथ बैठक कर अति आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय यूडाइस पोर्टल पर जरूरी इंट्री के साथ ही अन्य संबंधित अभी तक कार्य पूरा नहीं किया है वह 15 सितंबर से पहले अपने कार्यों को पूरा कर लें। उन्होंने बड़े ही शालीन स्वभाव कहा कि हम और आप एक दूसरे के पूरक है इसलिए आपसी सामंजस बहुत जरूरी है यदि आपको किसी कार्य में अड़चन आ रही है तो बेहिचक आप हमारे कार्यालय आ जाए आपका पूरा सहयोग किया जाएगा साथ ही देवा विकास खण्ड के शैक्षिक विकास के लिए आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।इसके अलावा श्री गौड़ ने कई अन्य जरूरी निर्देश भी दिए।वहीं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में एरिथ्रिना इंडिका व केसिया प्रजाति के पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पर जोर दिया गया। इससे पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी का जे के ए पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।


आपको बताते चले कि एरिथ्रिना इंडिका वह पेड़ वर्तमान में जिसकी चर्चा क्षेत्र में बहुत जोरों है।इसी प्रजाति का एक पौधा देवा मेला नुमाइश ग्राउंड ऑडोटोरियम के पास लगा हुआ है विगत करीब एक माह से उसकी पत्तियों से पानी टपकता है।जिसको देखने के लिए क्षेत्र ही नहीं दूसरे जिलों के लोग भी आये हैं।उक्त पेड़ को अलग अलग क्षेत्रों में फरहद,पारिभद्र,मूंगा वृक्ष व गुटेल आदि नामों से भी जाना जाता है। इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ,जिलाध्यक्ष संजय यादव, जिला प्रवक्ता अंगद कुमार कश्यप, मातृशक्ति जिला महासचिव चांदनी बानो, प्रताप जायसवाल ,विकास सिंह बिसेन,लक्ष्मी चंद यादव, राममिलन यादव, राजेश यादव, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, सुषमा वर्मा, लक्ष्मी चंद्र,रामकुमार वर्मा ,लाल जी यादव, ओमकार वर्मा,अमित पटेल,पंकज वर्मा,ऑफिस स्टॉफ सोमेश वर्मा व आशीष वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट – इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *