किसान खेतों में झोपड़ी बनाकर कर रहे रात-दिन पहरेदारी

हरेन्द्र प्रताप सिंह
एमडी न्यूज़ बिजूआ

लखीमपुर खीरी के ब्लॉक बिजुआ में आवारा पशुओं से किसानों की फसलें खतरे में हैं। किसान अपनी फसलों की रक्षा के लिए खेतों में झोपड़ी और मचान बनाकर रहने को मजबूर हैं।
किसान टॉर्च और लाठी लेकर रात में भी पहरा दे रहे हैं। इसके बावजूद आवारा पशु फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बोझवा के किसान जसवंत सिंह, पप्पू कश्यप, हीरालाल, अशोक मौर्य और दिलीप सिंह ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान नहीं चला रहा है।
मलूकापुर के किसान नन्हे ने बताया कि उन्होंने पांच बीघा खेत बटाई पर लेकर धान की खेती की है। गाय और सांड़ों से फसल बचाने के लिए वे खेत पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। रात में पशुओं की आहट सुनते ही उन्हें भगाना पड़ता है। किसानों का कहना है कि धान और गन्ने की फसल की रक्षा के लिए परिवार के सदस्य बारी-बारी से पहरा देते हैं। थोड़ी सी लापरवाही होने पर गायों का झुंड पूरी फसल को नष्ट कर देता है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस समस्या से अनजान बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed