जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि रबी 2025-26 में राज्य सहायतित निःशुल्क बीज मिनीकिट दलहनी फसलों चना(16 किग्रा0), मटर (20 किग्रा0), मसूर (08 किग्रा0) तथा तिलहनी फसल राई/सरसों (02 किग्रा0) के बीज मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध करायें जायेगें।
जनपद में 75 चना मिनीकिट, 175 मटर मिनीकिट, 950 मसूर मिनीकिट तथा 16000 राई/सरसों के मिनीकिट का लक्ष्य निर्धारित है, जिसका विकास खण्डवार निर्धारण उप कृषि निदेशक महोदय, बाराबंकी द्वारा किया जा चुका है।
इन मिनीकिटों के लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति द्वारा जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जायेगा। इच्छुक कृषक जो इस योजना/उक्त बीज मिनीकिट का लाभ प्राप्त करना चाहते है, वह कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर अनिवार्य रूप से बुकिंग/ आवेदन कर सकते है अथवा अपने ब्लाक के बीज भण्डार पर जा कर ऑनलाइन करवा सकते है। मिनीकिट की बुकिंग 01 सितम्बर 2025 से 25 सितम्बर 2025 के मध्य का समय निर्धारित है। इस हेतु एक कृषक केवल एक ही दलहनी/तिलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा। तोरिया मिनीकिट की बुकिंग जो 31 अगस्त 2025 को बन्द हो गयी थी, की तिथि बढ़ा कर 13 सितम्बर 2025 तक कर दी गयी है
