जिला संवाददाता -विशाल गुप्ता
बाराबंकी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 17 सितंबर को होने वाले जन्मदिन कार्यक्रम को
सेवा पखवाड़ा के रूप मे मनाने को लेकर शुक्रवार को ब्लाक सभागार मे मंडल अध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा की अध्यक्षता एव महामंत्री प्रवीण मिश्रा के संचालन में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजीत प्रताप सिंह एंव सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजकुमार सोनी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। स्वच्छता अभियान, एक वृक्ष मां के नाम, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर समेत अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि दलित बस्तियों में भोजन कराना, हर घर संपर्क अभियान के माध्यम से जन-जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना भी इस पखवाड़े का हिस्सा होगा। जिसमे पार्टी कार्यकर्ता विद्यालय, अस्पताल, स्टेशन, मंदिर आदि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चालायेंगे। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अपने माता-पिता के नाम पर एक पेड़ का रोपण करेंगे। वहीं पखवाड़ा के दौरान लोकल फॉर वोकल के तहत स्थानीय उद्योग-व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिताएँ : फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र रावत , मंडल महामंत्री, कमलेश चौहान ,उपाध्यक्ष, देविशंकर उर्फ़ पप्पू सोनी ,अशीष द्विवेदी ,राम किशोर रावत ,सुशील पटेल सुशील रावत , मंडल मंत्री, मुकेश वर्मा, सनत वर्मा, कमल किशोर, कल्लू राम यादव, पारसनाथ रावत, राकेश कश्यप सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
