वाराणसी से संवादाता सलीम जावेद
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) जिला वाराणसी की कार्यकारिणी बैठक आज वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से बशीरुद्दीन को नया जिलाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री निजामुद्दीन ख़ान और प्रदेश महासचिव श्री मोहम्मद नदीम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पार्टी विस्तार और संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही आवामी मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने की रणनीति पर भी जोर दिया गया। कार्यकारिणी की समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बशीरुद्दीन का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

अपने संबोधन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बशीरुद्दीन ने कहा कि वे पार्टी के सिद्धांतों और उद्देश्यों के अनुरूप पार्टी को मज़बूत करने और जनता की आवाज़ को बुलंद करने के लिए पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे।
मीडिया प्रकोष्ठ
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया जिला वाराणसी
