लखीमपुर खीरी में सड़कों पर झाड़ियों का कब्जाःबिजुआ में स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को परेशानी, दुर्घटना का खतरा

हरेन्द्र प्रताप सिंह

यमडी न्यूज़ बिजुआ लखीमपुर खीरी के विकास खंड बिजुआ की सड़कों पर उगी झाड़ियां लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं।रामनगर कलां-बिजुआ और बस्तौली-मूड़ा सवारन मार्ग पर सड़क किनारे उगी लंबी घास और झाड़ियों की धारदार पत्तियां राहगीरों को घायल कर रही हैं।बारिश के मौसम में बेतहाशा बढ़ी इन झाड़ियों के कारण मोड़ पर सामने से आने वाले वाहन और जानवर नजर नहीं आ पाते। तेज हवाओं में ये झाड़ियां सड़क की तरफ झुक जाती हैं। कुछ स्थानों पर स्थिति इतनी खराब है कि सड़क ही दिखाई नहीं देती। इस मार्ग पर तेंदुए के दिखने की सूचनाएं भी मिली हैं।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। वे सुबह जल्दी साइकिल से स्कूल जाते हैं। पहले खेत मालिक घास-फूस को कटवा देते थे। लेकिन इस साल अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।बिजुआ-रामनगर कलां मार्ग से लगभग रोजाना गुजरने वाले रामशरन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह और उस्मान अली का कहना है कि मोड़ पर दूसरी गाड़ी नजर नहीं आने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। वन्यजीवों की सुरक्षा और राहगीरों की सुविधा के लिए इन झाड़ियों को हटाना जरूरी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed