संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी
सीतापुर— लहरपुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों से हरगांव विधानसभा के विधायक व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने संपर्क कर लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी।मिलीजानकारी के अनुसार हरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने लहरपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों से मिलकर राहत सामग्री राहत सामग्री वितरित की।इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सबसे पहले उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को निर्देश दिए कि पीड़ितों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।और जो परिवार लाभ से वंचित रह गए है उन्हें अविलंब लाभांवित कराया जाए। इसके बाद उन्होंने लालपुर मंडी समिति परिसर में वितरण की जा रही सामग्री का निरीक्षण किया।बाढ़ से पीड़ित गांव सोंसरी,रमपुरवा,सूजाबाद,कुसेपा,दहेली,अमर नगर,गौरेला शेखनापुर आदि गांवों का भ्रमण किया।अमरनगर गांव के कई लोग वाहन हादसे में चोटिल हो गए थे उनका हाल चाल जाना।भ्रमण के दौरान महेंद्र अवस्थी,हरिमोहन वर्मा, सदस्य जिला पंचायत वासुदेव पांडे,भाजपा नेत्री प्रेमकुमारी भार्गव , विनोद शुक्ला,धर्मेंद्र दीक्षित,प्रधान दिनेश दीक्षित तेजवापुर, आशा राम निषाद,अच्छेलाल, गिरजेश मिश्र, राजकुमार भार्गव सहित काफी संख्या में प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

