संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी
राशन कार्ड की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, छूटे हुए लाभार्थी तीन माह में अवश्य करा लें ई केवाईसी सीतापुर — जिले में राशन कार्ड धारकों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया गया कि बयालिस हजार सात सौ इक्यावन मृतकों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं।इसके अलावा चौव्वन हजार नौ सौ उन्निस ऐसे लाभार्थी हैं जो प्रदेश से बाहर रह रहे हैं और इक्यावन हजार तीन सौ सत्रह महिलाओं का विवाह हो चुका है और वे दूसरे जिलों में निवास कर रही हैं।ई-केवाईसी का सत्यापन न करने वालों की संख्या जिले में तीस लाख तेईस हजार नौ सौ बासठ राशन कार्ड लाभार्थियों के सापेक्ष चार लाख तिरसठ हजार उन्तिस लाभार्थियों ने ई-केवाई सी नहीं कराई है। इसमें आधार प्रमाणी करण में त्रुटि होने के कारण इक्यानवे हजार छब्बिस लाभार्थियों का ई के वाई सी नहीं हो सका। एक लाख नब्बे हजार दो सौ तेरह लाभार्थी सत्यापन कराना ही नहीं चाहते हैं और तीन हजार तिरपन लाभार्थियों के पास आधार नहीं है।जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लाभार्थियों की ओर से ई- के.वाई.सी. नहीं कराया गया है, वह तीन माह में करा लें। अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड तकनीकी कारणों से नहीं बने हैं और अत्यन्त बुजुर्ग होने के कारण उनका सत्यापन आधार से नहीं हो रहा है,उन्हें फोटो सहित सत्यापन कराने की छूट दी गई है। पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड में अंकित सभी यूनिट का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए सम्बन्धित यूनिट को ई-केवाईसी कराना है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनका राशन रोका जा सकता है।

