दिनांक 14/9/2025 को फतेहाबाद विश्वनाथ गार्डन बाईपास रोड पर भारतीय भाईचारा महासंघ संगोष्ठी का होगा आयोजन।
रिपोर्टर विश्वनाथ वर्मा फतेहाबाद
थाना फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 14 सितंबर 2025 समय 10:00 बजे विश्वनाथ गार्डन फतेहाबाद बाई पास रोड पर भारतीय भाईचारा महासंघ द्वारा एक कार्यकर्ता संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तमाम संभ्रांत लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारी गण, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, तथा युटयुबर्स लोगों का इस कार्यक्रम में भव्य स्वागत किया जाएगा ,,,किंतु उन सभी महानुभावों को भी अवगत कराया जाता है कि किसी कारण बस यदि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया या युटयुबर्स का पर एक्टिव रहने वाले साथियों का यदि नाम नहीं लिखा गया है किसी कारणवश तो उन सभी साथियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है जिनका भी भव्य स्वागत किया जाएगा,,,वहीं संगठन द्वारा यह भी निर्देश जारी किया गया है कि इस कार्यक्रम में आप अधिक से अधिक क्षेत्रवासी नौजवान, बुजुर्ग, बुद्धिजीवी, समाजसेवी नेता गण तथा क्षेत्र की माताएं बहने बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के विचारों को सुने वही कार्यक्रम को सफल बनाएं,,,भारतीय भाईचारा महासंघ एक विचारधारा है जो की रूठे हुए लोगों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है यदि आप सभी रूठ कर के अपने घरों पर बैठेंगे तो एक दूसरे पर टीका टिप्पणी करेंगे तो आने वाले समय में भाईचारे के मिशन को सफल नहीं बनाया जा सकता इसलिए इस मिशन को मजबूत बनाने के लिए आप सभी का आना अति आवश्यक है,,,वही भारतीय भाईचारा महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित श्याम शरण पाराशर जी ने बताया कि भाईचारे की मुहिम प्रत्येक नागरिक को जोड़ने की है प्रत्येक बहन भाई को जोड़ने की है प्रत्येक नेता व समाज सेवी को जोड़ने की है इसलिए किसी भी कारण वस कोई भाई अगर संदेश से वंचित रह गया है तो उसके लिए पुनः निवेदन किया जाता है कि वह हमारा सर्वोच्च सम्माननीय अतिथि होगा जो कि बिना नाम के भी इस कार्यक्रम में आने पर शिरकत करेगा,,, धन्यवाद आज्ञा से राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित श्याम शरणपाराशर
