संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी

हरगांव क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता 120घंटे से अंधेरे व गर्मी में रहने को हैं मजबूर कारागार राज्यमंत्री के क्षेत्र मे अवर अभियंताओं का नंगा नाच जारी हरगांव सीतापुर — सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र के नगर व ग्रामीण दोनों पावर हाउस में नियुक्त अवर अभियंता अपनी व्दैषपूर्ण कार्यशैली से हरगांव क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पिछले लगभग 120घंटे से अंधेरा सहित उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर किए हुए हैः आज छै दिनों से मेनलाइन फाल्ट या ब्रेकडाउन कह कर आम जनता से क्षूठ पर क्षूठ बोले जा रहे है और शासनादेश का खुला उल्लंघन भी करते जा रहे हैः प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव क्षेत्र में कस्बा हर गांव में 33/11 के वी के दो विद्युत वितरण उपकेंद्र हैं जिसमें हरगांव ग्रामीण उपकेंद्र पर अवर अभियंता अमरीश कुमार तैनात हैं जबकि नगर उपकेंद्र पर एक अन्य अवर अभियंता तैनात हैःहरगांव क्षेत्र में पिछले लगभग 120 घंटे घंटे से अधिक समय से नगर सहित ग्रामीण अंचल के उपभोक्ता अंधेरे व उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हैः जबकि यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री माननीय सुरेश राही का हैः उपकेंद्र ग्रामीण के अवर अभियंता अमरीश कुमार विसवां में तैनात हैं और हरगांव भी उन्हीं के पास हैः आज से लगभग 6 दिन पूर्व हरगांव लहरपुर मेन लाइन का केसरीगंज में स्थित केविल बक्सा ब्लास्ट हो गया थाः जिसे बनाने में अवर अभियंता अमरेश कुमार को 6 दिन लग गएः जबकि हरगांव क्षेत्र की जनता भीषण गर्मी में त्राहि त्राहि कर रही हैः इस भीषण गर्मी में आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं हैः शासन व प्रशासन कानों में तेल डाले बैठा हुआ हैः जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे वह नगर क्षेत्र को 22 घंटे बिजली हर दशा में उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैंः हरगांव क्षेत्र के बिजली अधिकारी( अवर अभियंता गण) मुख्यमंत्री जी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने में व्यस्त हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed