वाराणसी। दिनांक 13/09/2025 जीवित्पुत्रिका व्रत महलाओं ने व्रत रखकर बेटे व पति की लम्बी उम्र के लिए की प्रार्थना।
आज वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र मे अधिक संख्या मे महिलाए कहीं पोखरे एवंम गांव मे एकत्र हो कर लगभग तीन बजे से ही छ: बजे सुर्यास्त होने तक बैठ कर पूजा-पाठ करती रही। जिस मे अपने घरों से पूजा के लिए हाथों मे एक थाल मे अनेक प्रकार के फल एवंम पूजा की सामग्री लेकर एक स्थान पर एकत्र होकर पूजा मे प्रर्थना करती रही। यह व्रत-उपवास 24 घंटे का है। जो 13/09/2025/ की रात से 14/09/2025 की रात 12 बजे के बाद व्रत समाप्त होगा । जीवित्पुत्रिका का यह व्रत बहुत ही कठीन होता है जल भी नही ग्रहण करती। फुलवरिया,रमई पट्टी वाराणसी


वाराणसी से ग्यानदीप मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed