हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर ग्राम गुरसौटी के पास मिले अज्ञात शव की पहचान कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार 11/12 सितंबर की रात गुरसौटी बम्बा चौहान टेंट हाउस के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक हाथरस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और चार टीमें गठित कर जांच शुरू कराई।

लगातार निगरानी, सर्विलांस और करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद शव की पहचान आगरा के इस्लामनगर निवासी सलीम पुत्र सौकत अली के रूप में हुई। मृतक ऑटो चालक था।

जांच के दौरान घटनास्थल के पास मिले बैग और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि किराए को लेकर विवाद के दौरान उन्होंने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में —

  1. जितेंद्र शर्मा उर्फ नितिन पुत्र स्व. धर्मेंद्र शर्मा, निवासी पौण्डरी थाना अवागढ़, एटा।
  2. सूरज पुत्र मुन्नालाल, निवासी पौण्डरी थाना अवागढ़, एटा।
  3. अफसर अली उर्फ बुद्धा पुत्र कमरुद्दीन, निवासी पौण्डरी थाना अवागढ़, एटा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक हाथरस ने टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।

हाथरस से राजा पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed