रिपोर्टर :- विनीत तिवारीएम डी न्यूज़*बेहजम मे जंगली जानवरों का दहशत*बेहजम अपडेट मैगलगंज वन रेन्ज की बेहजम वीट मे लगातार जंगली जानवर के पग मार्ग देखे जा रहे ! है जिससे ग्रामीणो मे दहशत व्याप्त है ! बेहजम कस्बे के व्राईटवे स्कूल के निकट किसी खतरनाक जंगली जानवर के पग मार्ग मिले है वन विभाग कान मे तेल डाले बैठा हुआ है ! क्या किसी की मौत का इन्तजार कर रहा है वन विभाग ! ग्रामीण भय भीत होकर डरे सहमे हुए है !

