*इकलाक खान रिपोर्टर फतेहपुर *
*बाराबंकी के फतेहपुर के मोहल्ला पचघरा में प्रतिदिन सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने का निर्णय लिया गया नगर पंचायत ने इसे लेकर ऑनउसमेट कर दुकानदारों को तीन दिन का नोटिस दिया है मोहल्ला पचघरा में सब्जी विक्रेता सड़क पर ही अपनी दुकान लगाते हैं यह मार्ग सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज समिति विद्यालय की छात्रों के आने-जाने का रास्ता है सड़क पर दुकानें लगने से भीड़भाड़ बढ़ जाती है इससे छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा ने बताया कि सब्जी मंडी के लिए एक शेड बना हुआ है विक्रांताओं को वह दुकान लगानी होगी उन्होंने कहा कि सड़क पर मंडी लगने से विद्यार्थियों को दिक्कत होती है इसलिए यह कदम उठाया गया है

