रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
मितौली खीरी, 15सितंबर2025: लखीमपुर खीरी जनपद के मितौली तहसील के अंतर्गत दानपुर- कस्ता संपर्क मार्ग के दोनों ओर झाड़ियां होने से राहगीरों को दिक्कत हो रही है। आपको बताते चलें की बरसात का सीजन चल रहा है जिसमें हर जगह झाड़ियां उगना आम बात है । किंतु इसके साथ ही जिम्मेदारों की कुछ जिम्मेदारियां भी बनती हैं कि इन झाड़ियां को साफ कराया जाए जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी की संभावना न रहे क्योंकि इन झाड़ियां में कभी भी कोई हिंसक पशु छुप सकता है या मोड आदि पर आगे का रास्ता ना दिखने के कारण राहगीर सड़क दुर्घटना में भी चोटिल हो सकते हैं। और तो और यह झाड़ियां कीट पतंगों का भी ठिकाना बन सकती हैं। जिससे राहगीरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। जिम्मेदार मत जनता त्रस्त।

