***मृतक की मां का आरोप- बेटे को मुंबई ले जाकर बेचने की थी साजिश*हरेन्द्र प्रताप सिंह यमडी न्यूज़ बिजुआबिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के लालजीपुरवा में किशोर सौरभ की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। सौरभ का शव शनिवार को गन्ने के खेत से बरामद हुआ। इसके बाद से गांव में पीएसी तैनात है।6 सितंबर को सौरभ का अपहरण भीरा से घर लौटते समय किया गया। परिजनों ने 7 सितंबर को भीरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन दूसरी शिकायत में आरोपी सादाब पर अपहरण का आरोप लगाया। पुलिस की कार्रवाई में देरी के कारण 8 दिन बाद भीरा रपटापुल से 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में सौरभ का शव मिला।मृतक की मां प्रेमादेवी के अनुसार, आरोपी शादाब सौरभ पर मुंबई जाने का दबाव बना रहा था। जिस दिन सौरभ लापता हुआ, उस दिन दोपहर में घर आकर उसने मां को बताया था कि शादाब मुंबई जाने के लिए जबरदस्ती कर रहा है। मां ने उसे मना कर दिया था। प्रेमादेवी का आरोप है कि आरोपी उनके बेटे को मुंबई ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे।पुलिस का कहना है कि हत्या फिरौती के लिए की गई। हालांकि, मृतक के पिता मजदूरी करके परिवार का पालन करते हैं और परिवार का कहना है कि उनकी फिरौती देने की हैसियत नहीं थी। रविवार की शाम को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सौरभ का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार में तीन दिन से चूल्हा नहीं जला है। एक आरोपी अभी भी फरार है।





