हरेन्द्र प्रताप सिंह
एम डी न्यूज़ बिजुआ
लखीमपुर खीरी में सौरभ हत्याकांड का चौथा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। थाना भीरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भीरा धर्मापुर रोड स्थित मेडईपुरवा के पास से आरोपी जिशान को गिरफ्तार किया।
सलामत नगर भट्टा का रहने वाला 22 वर्षीय जिशान के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
6 सितंबर 2025 को जिशान ने अपने तीन साथियों शादाब, रियासत खान और इरशाद के साथ मिलकर 15 वर्षीय सौरभकी हत्या की थी। आरोपियों ने पूर्व मित्रता का हवाला देकर सौरभ को एक निर्माणाधीन मकान पर बुलाया। उनकी योजन सौरभ को बंधक बनाकर उसके परिवार से फिरौती वसूलने की थी।
सौरभ के विरोध करने पर आरोपियों ने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद शव को दो मोटरसाइकिलों पर ले जाकर 4 किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में छिपा दिया। सौरभ के घर न पहुंचने पर उसके पिता विजय कुमार ने 7 सितंबर को थाना भीरा में शिकायत दर्ज कराई।
पहले से गिरफ्तार आरोपी शादाब और रियासत की निशानदेही पर पुलिस ने सौरभ का शव और मोबाइल फोन बरामद किया था। प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस जिशान को न्यायिक हिरासत में भेज रही है। जिशान के खिलाफ पहले से भी दो अन्य मामले दर्ज हैं।
