हरेन्द्र प्रताप सिंह
एम डी न्यूज़ बिजुआ
डेढ़ माह से रुका काम, राहगीर हो रहे चोटिल; PWD अधिकारी बेपरवाह।
बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड बिजुआ के गोंधिया से चौखड़िया गांव तक का सड़क निर्माण कार्य पिछले डेढ़ माह से अधूरा पड़ा है। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने सड़क पर केवल गिट्टी और मोरंग डालकर काम छोड़ दिया है।
चौखड़िया के ग्राम प्रधान रावेंद्र यादव के अनुसार, जुलाई के अंत में ठेकेदार ने सड़क पर गिट्टी डाली और तब से कोई कार्य नहीं हुआ है। बड़ी-बड़ी गिट्टियों के कारण न केवल वाहन चलाना मुश्किल है, बल्कि पैदल चलना भी दुष्कर हो गया है।

अधूरी सड़क के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय नागरिक लगातार इस मार्ग को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन PWD के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
PWD के अवर अभियंता किरन कुमार ने बताया इस मार्ग की लंबाई करीब 1200 सो मीटर है। और इसकी अनुमानित लागत करीब 35 लाख है। उनका कहना है कि बरसात के कारण कार्य रुका हुआ है। बरसात के बाद कार्य पुनः प्रारंभ किया जायेगा। सड़क पर लगातार रोलिंग की जा रही है।
