26 सितंबर को निकाली जाएगी श्री रामचंद्र जी की बारात1
✒️ आलोक मालपाणी ब्यूरो हेड बरेली जोन
सहसवान/बदायूं : नगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय क्रीडा स्थल पर 18 सितंबर से 03 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा । महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे गौतम असावा उर्फ बॉबी हलवाई ने अवगत कराया कि रामलीला महोत्सव का शुभारंभ प्रात: 10 बजे श्री गणेश पूजन व हवन उसके उपरांत भव्य उद्घाटन सायं 07 बजे उपजिलाधिकारी सहसवान द्वारा फीता काटकर किया जाएगा । सामाजिक समरसता के साथ महोत्सव का मंचन श्री आदर्श राधिका कृष्ण कला मंडल, श्री धाम वृन्दावन मथुरा द्वारा किया जाएगा। 19 सितंबर को अपराह्न 02 बजे भगवान श्री गणेश जी की शोभा यात्रा नगर के निर्धारित मार्गों से होकर निकाली जाएगी । श्री रामचंद्र जी की बारात शोभा यात्रा 26 सितंबर को ढोल नगाड़े, काली अखाड़े व आकर्षक झांकियों के साथ बड़े ही हर्षौल्लास के साथ निकाली जाएगी तथा 02 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन सायं 05 बजे के लगभग रावण वध व रात्रि में भगवान श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक और साथ ही पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा । तथा 03 अक्टूबर को राजीव एण्ड पार्टी अलीगढ़ द्वारा रात्रि 08 बजे से 12 बजे तक दुर्गा जागरण के साथ महोत्सव का समापन होगा ।