हरेन्द्र प्रताप सिंह एमडी न्यूज़ बिजुआ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ में बुधवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ‘सेवा दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। बिजुआ की ब्लॉक प्रमुख नेहा राज ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।CHC अधीक्षक डॉ. सुभाष वर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना गया।शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजुआ धीरेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण राज, जिला सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अनूप मिश्रा, जिलामंत्री महिला मोर्चा गंगादेवी सहित कई मंडल पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्राम प्रधान बेलहा सिकटिहा नेपाली राज, मालपुर प्रधान जयपाल गौतम, रामनगर कलां प्रधान महेश सिंह और फुटहा अहिबरन के प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित थे।भाजपा मंडल बिजुआ टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरित किए गए।

