बाराबंकी:योगी सरकार की रिव्यू पिटिशन आदेश के बाद भी शिक्षक संगठन लगातार केंद्र सरकार को टेट परीक्षा पर अपनी बात मनवाने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए हैं। शिक्षक संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बाराबंकी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह का कहना है कि जब तक हमें पूरी तरह से संतुष्ट नहीं किया जाएगा तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे । माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए रिव्यू पिटिशन आदेश दिए हैं। वह स्वागत योग्य है, लेकिन केंद्र सरकार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अभी कोई गाइड लाइन नहीं मिली है।हमें उम्मीद थी कि केंद्र सरकार शिक्षकों के लिए उनकी नौकरी पर आए संकट का कोई समाधान दे कर जल्द घोषणा करेगी लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ।शिक्षक अभी भी सरकार की तरफ आशा की उम्मीद लगाए है। बुधवार को ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सांसद तनुज पुनिया से मिला और 2011 से पूर्व के शिक्षकों को टेट परीक्षा से मुक्त रखने का अनुरोध किया और प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि शिक्षकों के हर मुद्दे पर नेता विपक्ष से बात करेंगे और शिक्षकों की समस्या का निराकरण अवश्य करवाने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में मंडलीय संयुक्त मंत्री अर्जुन प्रसाद,जिला मंत्री मो० इखलाक, जिला उपाध्यक्ष कामराज, फूल चन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष, लेखाकार विनीत राय,संयुक्त मंत्री सल्पू राम, जिला मीडिया प्रभारी डॉ० विकास चंद्र शर्मा, प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवा, संतोष कुमार उपाध्यक्ष हरख, मयाराम सरोज उपाध्यक्ष फतेहपुर एवं ब्लॉक मंत्री फतेहपुर सुशील कुमार उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा ।।


