एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर।अवगत कराना है। दिनांक 16/17.09.2025 की रात्रि को थाना खालापार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्तियों द्वारा एक युवक अफसार पुत्र जुल्फकार निवासी दक्षिणी खालापार, मुजफ्फरनगर पर चाकू से हमला किया गया। जिससे अफसार गंभीर रुप से घायल हो गया।

घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे मेरठ रेफर किया गया। परन्तु अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा कठोर धाराओं में 03 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 17.09.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा मृतक के परिजनों से वार्ता की गयी। तथा उन्हे विशवास दिलाया कि घटना कारित करने वाले सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है।
