एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव थाना प्रभारी छपार गजेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना छपार पुलिस को दिनांक 30.06.2025 को थानाक्षेत्र छपार स्थित बरला बसेडा मार्ग स्थित पीएनबी ग्राहक सेवा केन्द्र से अज्ञात द्वारा गल्ला चोरी करने की घटना कारित की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पर थाना छपार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। दिनांक 07.07.2025 को थानाक्षेत्र छपार स्थित रामपुर तिराहे पर दुकान से अज्ञात द्वारा इनवर्टर बैट्रा व 30000 रूपये चोरी कर ले जाने की घटना कारित की गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दिनांक 12.07.2025 को कस्बा छपार में स्कूटी पर रखे थैले से करीब 40 हजार रूपये की सिगरेट चोरी कर ले जाने की घटना कारित की गयी जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। 03, मामलो की घटनाओं के अनावरण के लिए उच्चाधिकारीयो के निर्देशन में थाना छपार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

दिनांक 16/17.09.2025 की रात्रि में थाना छपार पुलिस पानीपत खटीमा मार्ग पर चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी। चोरी करने वाले लोगो का 01, गिरोह चोरी के सामान के साथ 02 मोटर साइकिलों पर खटीमा मार्ग से रई जाने वाले रास्ते से कही जाने की फिराक में है। सूचना पर विश्वास करते हुए। थाना छपार पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये। स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग करने लगी कुछ देर बाद 02 मोटर साईकिल आते हुए दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर दोनो मोटरसाइकिल चालकों द्वारा मोटर साईकिल बापस मोड़कर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल का पीछा किया गया। तो आगे चलकर तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई बदमाशों ने अपने आप को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर फायर करने लगे जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए। फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिससे दो बदमाश के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गए घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तथा दो अन्य बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया बदमाशों से कब्जे से दो मोटरसाइकिल चोरी किया गया। सामान 9300 नगद वह दो तमंचे 315 बोर तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपने नाम हसीन पुत्र वकील निवासी शाहपुर कस्बा में थाना भगवानपुर हरिद्वार नवाब पुत्र हनीफ निवासी ग्राम टांडा जलालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व शाहनवाज पुत्र रसीद निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार व इरशाद पुत्र वकील अहमद निवासी कस्बा का थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर बताएं। थाना छपार पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
