रिपोर्टर – उत्कर्ष गुप्ता
निघासन खीरी- तहसील सभागार में निघासन विधायक शशांक वर्मा ने एसडीएम राजीव निगम की उपस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की। निघासन क्षेत्र की लालबोझी,खमरिया,मदनापुर, बैलहा, आदि ग्राम पंचायतों के लोगो को बाढ़ की राहत किट वितरित की गई। इस किट के माध्यम से लोगो को कई प्रकार की जरूरी चीजे, टॉर्च, छाता ओर अनेक प्रकार की चीजे लोगो को दी गयी। निघासन की कई ग्राम पंचायत बाढ़ से प्रभावित है। ग्रंट नंबर 12 का तो बहुत ही बुरा हाल है अनेकों घरों,ओर कई प्राचीन मंदिरो का अस्तित्व ही शारदा नदी ने समाप्त कर दिया। निघासन विधायक ने सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत किट देते हुए सभी लोगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।


