सहसवान पुलिस को मिली बड़ी सफलता। थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने 24 घण्टे के अंदर चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रिपोर्टरअवनी महेश्वरी सहसवान बदायूं

एसएसपी जनपद बदायूँ के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम एंव वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव माल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एसपी ग्रामीण के निर्देशानुसार तथा सीओ सहसवान के पर्यवेक्षण में थाना सहसवान पुलिस बल द्वारा शनिवार को थाना सहसवान पुलिस द्वारा दो अभि0 1. अवधेश पुत्र राकेश उम्र 28 वर्ष 2. रिंकू पुत्र इतवारी उम्र 22 वर्ष निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल को चोरी की एक मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181 के साथ गिरफ्तार किया गया। मुखबिर खास सूचना मिली कि संघटक महाविद्यालय की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते वाले तिराहे से कही जा रहे है, जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर उ0नि0 विनोद कुमार द्वारा मय टीम के अभि0 1. अवधेश पुत्र राकेश उम्र 28 वर्ष 2. रिंकू पुत्र इतवारी उम्र 22 वर्ष निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल को एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर नं0 UP24X6181 के पकडा गया।अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मोटर साईकिलो की चोरी करते है, हम लोग आज भी चोरी के करने के लिये जा रहे थे कि हम हम लोग अपने दो साथी ललतेश पुत्र कुंवरपाल उर्फ बंटी 2. सहदेव पुत्र हरी सिंह निवासीगण ग्राम काशीपुर थाना जुनावई जनपद सम्भल का आने का इंतजार कर रहे थे कि आपने हमने पकड लिया।हम चारो लोग मिलकर मोटर साईकिल की चोरी करते है।
