

लोक जनशक्ति पार्टी एवं सेंटर फॉर साइट आई अस्पताल के सहयोग से निशुल्क आई कैंप का आयोजन।

वाराणसी लोक जनशक्ति पार्टी एवं सेंटर फॉर साइट आई अस्पताल के सहयोग से निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया इस शिविर में लोगों की आंखों की पूरी जांच की गई है जिसमें सामान्य नेत्र जांच के साथ-साथ टेढ़ी आंखें भेंगापन शुगर बीपी से संबंधित आंखों की समस्या या अन्य कारणों से कमजोर हुई आंखों का इलाज होगा और आवश्यकता पड़ने पर आगे के इलाज की सुविधा भी दी जाएगी। आज के कैंप में डॉक्टर बृजेश तिवारी डॉक्टर श्रद्धा पांडे द्वारा जो आंखों के इलाज के विशेषज्ञ हैं उन्होंने हर तरह की आंखों के रोगों की जांच की । इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के हर वर्ग को जिनका समय पर इलाज नहीं मिल पाता है वह लोग जो मांगे उपचार का खर्च वहन नहीं कर पाते हैं उन सभी को आज यहां कैंप में उचित इलाज का लाभ दिया गया। आंखें हमारे जीवन का सबसे अनमोल उपहार है यदि आंखें स्वस्थ रहेंगे तो जीवन का हर रंग हर दृश्य देखने योग्य होगा परंतु यदि आंखों में रोग हो जाए तो उसका सही समय पर ना मिले तो जीवन अंधकारमय हो सकता है इसलिए समाज के हित के लिए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए यह शिविर लगाया गया है शारदा त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष ने सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ बृजेश तिवारी डॉक्टर श्रद्धा पांडे एवं सिद्धार्थ के साथ पूरे टीम का हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि जिन्होंने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर काम को लगाया है यह सेवा समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंच जाए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रीती उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष, सीमा सिंह प्रधान महासचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश, शारदा त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश, सीमा सिंह मीडिया प्रभारी, आरती राय जिला अध्यक्ष, काजल वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष, सोनी जयसवाल प्रदेश सचिव, डॉ शशि प्रदेश सचिव, शशिकला मिश्रा महानगर, डॉ बृजेश तिवारी, दो श्रद्धा पांडेया, सिद्धार्थ पांडेय संयोजक सेंटर का साइट आई हॉस्पिटल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
