आज दिनांक 22/9/2025 को बाराबंकी जिले स्तर पर बी आर सी बड़ेल में जिला कन्वर्जेंस मीटिंग का आयोजन आदित्य बिरला कैपिटल और एक्शन एड नई पहल परियोजना अंतर्गत किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा कार्यालय से डीसी पुनीत त्रिपाठी और नंदन पांडे और बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष बाला मेम श्रम विभाग से श्रम परिवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित SJPU टीम से इंस्पेक्टर और कांस्टेबल और SMC के अध्यक्ष सदस्य वार्डन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मौजूद थे जिसमें सबसे पहले एक्शन ऐड से जिला समन्वय मीना पाल द्वारा सभी का स्वागत किया गया और SMC के कार्य और उद्देश्य बताए गए जिसमें आउट ऑफ स्कूल बच्चों का नामांकन उपस्थित ठहराव पर बातचीत की गई और 100 दिन के पोस अभियान पर चर्चा की गई और वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया श्रम परिवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित के द्वारा श्रम विभाग के पूर्ण श्रम विभाग में सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया
उसके बाद बाल कल्याण समिति बाला मैम के द्वारा महिला कल्याण विभाग की सारी योजनाएं बताई गई
उसके बाद एस जी पी यू टीम के इंस्पेक्टर के द्वारा महिलाओं को सारे हेल्पलाइन नंबर के बारे बताया
जिला बेसिक कार्यालय डीसी सर पुनीत त्रिपाठी के द्वारा बताया गया जितनी भी योजनाएं हैं इनको आप सभी लोग लोगों को बताएं और अपना भी रजिस्ट्रेशन करवाए ।
मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।
