स्योहारा में उपद्रवियों पर कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर। स्योहारा थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक रविवार की रात करीब 10:30 बजे थाना स्योहारा के मुख्य द्वार पर कुछ व्यक्तियों द्वारा उपद्रव किया जा रहा था। मौके पर तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद शर्मा ने जब इनसे उपद्रव का कारण जानने का प्रयास किया तो अभियुक्तों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना स्योहारा पर आरोपियों पर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मामले की विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक कुलवीर सिंह को सौंपी गई है। दर्ज मुकदमे में प्रदीप चौहान पुत्र रामकरण सिंह निवासी मौजा मोटा महादेव जनपद बिजनौर, अमित चौहान उर्फ बिल्लू चौहान पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम खेडी थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर, नितिन चौहान पुत्र कामेन्द्र सिंह निवासी मौजमपुर जैतरा थाना धामपुर, शादान उर्फ भूरी पुत्र सलीम निवासी शेखान थाना स्योहारा, वकील अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी शेखान तथा अजीत पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी ग्राम दौलताबाद थाना स्योहारा को नामजद किया गया।

सोमवार को थाना स्योहारा पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से विधिक कार्रवाई करते हुए धामपुर के उपजिलाधिकारी न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed