रिपोर्टर – अनुज कुमार

वाराणसी| आज वाराणसी चोलापुर ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 38 अध्यापकों के साथ क्रिएटिविटी क्लब प्रशिक्षण का आयोजन क्रिएटिविटी क्लब कोऑर्डिनेटर अजय कुमार पटेल द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जिसमें सर्व प्रथम परिचय करते हुए प्रथम संस्था के बारे में क्लस्टर लीडर रवि सर द्वारा अध्यापकों को प्रथम के बारे में जानकारी दी गई और स्किलिंग कार्यक्रम पर जानकारी दी गई,सभी टीचरों ने क्रिएटिविटी क्लब कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने पोर्टल पर मेम्बरशिप किया इस माह के तीनों थीम पर अपने प्रोजेक्ट तैयार किया और सभी टीचरों को क्रिएटिविटी क्लब प्रोग्राम काफी अच्छा लगा सभी ने इस प्रोग्राम की सराहना की और आगे यह थीम क्रिएटिविटी क्लब बच्चों के साथ करने के लिए तैयार हुए और बच्चों के रचनात्मक, संचार,सहभागिता, और समस्या समाधान जैसे स्किल को आगे बढ़ाने के लिए अवसर मिलेगा और मेला व कैंप में शामिल होने का मौका मिलेगा अंत मे BEO सर व पंकज सर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कराया गया प्रथम संस्था से क्लस्टर हेड रवि सिंह, बन्दना सिंह, रीना भारती ,व क्रिएटिविटी क्लब कोऑर्डिनेटर अजय कुमार पटेल
आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed