एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
अवगत कराना है आज दिनांक 27.09.2025 वामा सारथी व मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा महिला सशक्तिकरण व स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में सराहनीय पहल करते हुए रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में पुलिस परिवारों/महिलाओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था।

उक्त चिकित्सा शिविर का उदघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय द्वारा किया गया था। चिकित्सा शिविर में पुलिस परिवारों को निशुल्क चिकित्सकीय सलाह तथा जांच की गयी थी। शिविर में फैटी लीवर की जांच हेतु आधुनिक फाइब्रोस्कैनर मशीन द्वारा लीवर फाइब्रोसिस टैस्ट भी निशुल्क कराया गया। यह टैस्ट बाजार में काफी अधिक मूल्य में होता है परन्तु चिकित्सा शिविर में यह निशुल्क कराया गया तथा 350 से लोगों वृहद स्तर पर महिलाओं द्वारा इस जांच का लाभ उठाया गया।*
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE
