अंकुल प्रजापति
चांदपुर। चांदपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान अजीम उर्फ छंग्गा के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बास्टा-महबूल्लापुर ढाकी रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार अजीम को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अजीम के पैर में लगी।
घायल अजीम को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

अजीम थाना चांदपुर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है। उस पर गोकशी समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला कि उसके दो साथी घूमंतु गौवंशीय पशुओं को पकड़कर सुनसान स्थानों पर बांध देते हैं।
रात में अजीम अपने अन्य साथियों शमीम, वसीम, अजीम पुत्रगण याकूब और शहजाद पुत्र भुल्लन, भुल्लन पुत्र अल्लाहदिया के साथ गोकशी की वारदात को अंजाम देता थे और आर्थिक लाभ के लिए मांस बेच देते थे।
अजीम उर्फ छंगा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 22/23 सितंबर की रात को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव तख्तपुर के जंगल में गोवंशीय पशु का वध किया था जिसके अवशेष खेत में ही छोड़ दिए थे।
जबकि मांस बाइक से बचने के लिए रफाकत व रियासत पुत्रगण नजाकत गांव गांगू नगला निवासी की दुकानों ग्राम अम्हेडा व सल्लाहपुर पर ले जाकर बेच देते थे।
