रामपुर।हम एकता मंच की एक मीटिंग मोहल्ला चिरान स्थित ज़ाकिर ख़ां के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां ने की और संचालन मास्टर ज़ुबैर साहब ने किया । मीटिंग में नगर अध्यक्ष नादिर ख़ां बबलू ने मौ आज़म खां को वार्ड नंबर 10 का अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर में हम एकता मंच का मज़बूत संगठन तैयार किया जाएगा जिसके लिए नगर के सभी 43 वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त कर वार्ड कमेटियां बनाई जाएंगी। आज मौ आज़म खां को वार्ड नंबर 10 का अध्यक्ष बनाया गया है ये जल्द ही अपनी कमेटी बनाकर वार्ड नंबर को मजबूत बनाएंगे। राष्ट्रीय महासचिव मास्टर फ़िरोज खान ने कहा कि हम एकता मंच सामाजिक संगठन है और समाज में एकता, भाईचारा बढ़ाने के साथ ही जनहित के सभी मुद्दों पर काम कर रहा है जनता की ज्यादा सेवा करने के लिए हम संगठन को मजबूत बनाने का काम कर रहे हैं। मौ आज़म खां के वार्ड अध्यक्ष बनने से वार्ड नंबर 10 में हम एकता मंच को मज़बूती मिली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शफ़ीक़ ख़ां ने कहा कि हम एकता मंच लगातार मजबूत हो रहा है जल्द ही पूरे ज़िले में मज़बूत संगठन तैयार कर दिया जाएगा और जनता की समस्याओं को और मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने मौ आज़म खां को वार्ड अध्यक्ष बनने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि उनके वार्ड अध्यक्ष बनने से वार्ड में संगठन मज़बूत होगा और वार्ड की जनता की समस्याओं का समाधान कराने में आसानी होगी। वार्ड अध्यक्ष मौ आज़म खां ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह हम एकता मंच को मजबूत बनाने के लिए तन मन धन से काम करेंगे।इस अवसर पर सभासद अलीम ख़ां, मौहम्मद नाज़िम साहब, डाक्टर शुएब ख़ां, इरशाद ख़ां, ज़ाकिर ख़ां,मुनीर ख़ां, क़ासिम ख़ां,मुन्ने ख़ां,समीर ख़ां आदि मौजूद रहे।
सहायक ब्यूरो चीफ रफीउल्लाह खान की स्पेशल रिपोर्ट रामपुर से
