MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
28 सितंबर 2025
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर पोस्टर लगाए गए थे जिन्हें पुलिस ने उतरवा दिया था इसके बाद शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर सभी अधिकारीगण द्वारा बाजारों में भ्रमण करते हुए धर्मगुरुओं एवं समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से संवाद क्या और वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराया गया साथ ही सभी से भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने तथा शांति व सद्भाव बनाए रखने तथा पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी उधर पुलिस के प्रयास से शहर काजी तनवीर आलम और शहर मुफ्ती जुल्फिकार अली ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से किसी आप अफवाह पर ध्यान नहीं देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है
संवेदनशील कस्बा बुढाना में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और CO बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे के प्रमुख बाजारों और मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी पुलिस द्वारा ली गई

