बदायूं में पंखा ठीक करते युवक को लगा करंट।
नामकरण संस्कार के दिन हुई मौत, एक साल पहले ही हुई थी शादी।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं में घर में पंखा ठीक करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना दातागंज कोतवाली के सैजनिया गांव में हुई, जहां 22 वर्षीय रूपेश पुत्र महेंद्र को बिजली का झटका लगा। इस हादसे से परिवार में बेटे के नामकरण संस्कार की खुशियां मातम में बदल गईं।

परिजनों ने बताया कि रूपेश अपने घर में पंखा ठीक कर रहे थे, तभी उन्हें करंट लगा और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले
गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रूपेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई या पोस्टमार्टम के ही शव को अस्पताल से अपने गांव ले गए। रूपेश की शादी एक साल पहले दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पलिया गांव की मधु से हुई थी।
उनके बेटे का जन्म 12 दिन पहले ही हुआ था और आज उसका नामकरण संस्कार होना था, जिसकी तैयारियां चल रही थीं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि रूपेश अपनी पांच बहनों में इकलौता भाई था। अब उसकी पत्नी, नवजात बेटे और माता-पिता के पालन-पोषण को लेकर परिवार चिंतित है।
