02 अक्टूबर 2025
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3 पीओएस मशीन, 10 मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, 3 बैंक चेक बुक, 12 आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 5 सिम कार्ड, 5 मेट्रो कार्ड और 47,770 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।पुलिस के मुताबिक आरोपी शादी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को जाल में फंसाते थे। इसके बाद खुद को कस्टम अधिकारी बताकर विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने की बात कहते थे और फिर गिफ्ट छुड़वाने के नाम पर भारी रकम ऐंठ लेते थे। इस तरह गैंग अब तक 94 लाख 78 हजार रुपये की ठगी कर चुका है।इस गैंग का खुलासा साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के जरिए किया। गिरफ्तार आरोपियों में चिन्वोके इमैनुएल कनु (नाइजीरियाई मूल निवासी), संगीता पुरी लिला (नेपाल निवासी) और ममता पुरी राजू धरती (नेपाल निवासी) शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी इस मामले में एक अभियुक्ता कोंसम सुनीता (निवासी मणिपुर) को 09 सितंबर को और एक अभियुक्त नबी पुरी राजेश निवारी (दिल्ली निवासी) को 28 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।साइबर क्राइम पुलिस टीम की इस बड़ी सफलता से शहर में लोगों को शादी डॉट कॉम ठगी गैंग से निजात मिली है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें और सावधानी बरतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *