जनपद बदायूं में हर्षौल्लास से मनाई गई गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती रामधुन से सराबोर हुआ कलेक्ट्रेट परिसर डी एम ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज।

रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

जनपद बदायूं 2 अक्टूबर जिलाधिकारी अवनीश राय ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर कलेक्ट में राष्ट्रध्वज फहराया।

वही कलेक्ट में आयोजित कार्यक्रम में गांधी जी की व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है और शास्त्री जी कहते थे कि उनके जीवन में सत्य निष्ठा व नैतिकता नहीं है वह जीवन जीने लायक नहीं है

इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156 वी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वी जयंती के अवसर पर कलेक्ट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी में गांधी जी वह शास्त्री जी की जयंती तथा विजयदशमी पर्व की जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व धर्म पर धर्म की विजय का पर्व है सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है उन्होंने कहा कि सत्य के पथ पर चलना जीवन का लक्ष्य होना चाहिए।

हम सबको गांधी जी व शास्त्री जी के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए शास्त्री जी ने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी कहते थे। कि मेरा जीवन ही मेरा संदेश है। जो भी जीवन में मैंने किया है वही समाज के लिए मेरा संदेश है उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों व जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन में शिक्षा लेकर उसे अपने जीवन में अंगीकार करें।

यही इन महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी कलेक्ट में आयोजित कार्यक्रम में डाइट की डीएलएड प्रशिक्षित बालिकाओं ने राम धुन रघुपति राघव राजा राम व अन्य देशभक्ति गीत मंत्र मुक्त करने वाले प्रस्तुत कीजिए। जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित भी किया। अपर जिला अधिकारी वित्त वैभव शर्मा अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार नगर मजिस्ट्रेट वरिष्ठ कोषाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने भी गांधी जी के बताएं मार्ग पर चलने का जनपद वासियों से आवाहन किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के दर्शन आज भी प्रासंगिक है और शास्त्री जी ईमानदारी, व सत्य निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। इन दोनों महान पुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के नव निर्माण में हमें अमूल सहयोग प्रदान करना चाहिए ।अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *