MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर नुमाईश ग्राउंड विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम वह हर्षील्लास के साथ
परम्परागत रूप से मनाया गया विजयदशमी (पुतला दहन) कार्यक्रम में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नगर पालिका चेयरपर्सन मिनाक्षी स्वरूप जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रहे श्रीरामलीला मंचन एवं रावण दहन कार्यक्रमो में माननीय पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान जी के साथ सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं
यह पावन आयोजन हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों उनके त्याग, धैर्य, धर्मनिष्ठा एवं सत्य की विजय के महान संदेश की याद दिलाता है। रावण दहन के माध्यम से समाज को यह प्रेरणा मिलती है कि अधर्म और अन्याय कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः उसका अंत निश्चित है और धर्म की विजय ही शाश्वत सत्य है।
श्रीराम के जीवन चरित्र से हमें यह सीख मिलती है कि जीवन में सदैव धर्म, कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर चलना ही सर्वोत्तम है। आज के इस आयोजन में सम्मिलित होकर यह अनुभव हुआ कि भगवान श्रीराम की यह दिव्य लीलाएँ समाज में नई ऊर्जा, सकारात्मकता एवं आदर्श जीवन की प्रेरणा प्रदान करती हैं

