MD न्यूज़ मितौली

मितौली तहसील सभागार में 4 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार को होने वाले तहसील दिवस में आप सभी क्षेत्रवासी ज्यादा से ज्यादा पहुंच कर अपने क्षेत्र की समस्या का समाधान के लिए अपने जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर अवगत कराए।
जैसे आपके राशन कार्ड में किसी भी व्यक्ति का नाम जुड़वाना या कटवाने जैसी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सालों चक्कर लगाने पड़ते हैं। और वही ऑफिस में लगे प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा आखिर क्यों लगवाया जाता है।भोली भाली जनता से ऑफिस के सालों साल चक्कर या फिर इसमें भी लगता है। माननीय जी का पावर या फिर नोट
या नाली की समस्या या पेयजल संबंधित जल जीवन मिशन पेयजल समस्या या सरकारी हैंड पंप या खेत पर चक मार्ग अन्य किसी प्रकार की समस्या हो तो जिलाधिकारी को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देखकर सूचित करें।
PARVEZ Ahmed
तहसील प्रभारी मितौली
