भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा नवरात्रि में डांडिया उत्सव पर एक गरीब कुम्हारिन से दिया का स्टॉल लगावाया गया व शक्ति स्वरूपा नारी सम्मान किया गया।

नवरात्रि में डांडिया उत्सव पर सृजन शाखा द्वारा आयोजित ऋषभ वैदिक योगा सेंटर पर शशि श्रीवास्तव के अध्यक्षता में व संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर के देखरेख में डांडिया उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सृजन शाखा द्वारा सेवा और सहयोग की भावना के अंतर्गत एक जरूरतमंद कुम्हारिन को जिसके बेटों ने घर से निकाल दिया है, दिया का स्टॉल लगवा कर आत्मनिर्भर होने का अवसर प्रदान किया गया ताकि वह अपनी मेहनत से जीविका चला सके। साथ ही पर्यावरण को देखते हुए प्लास्टिक छोड़ो मैं हूं ना स्लोगन के साथ सभी को कपड़े के झोले वितरित किए गए । नौदैवी स्वरूपा महिला सदस्यों जो गृहिणी के साथ बाहरी कामकाज भी करती हैं आकांक्षा सिन्हा रंजना चौबे संध्या गुप्ता मोना खन्ना कुमकुम श्रीवास्तव को शक्ति नारी सम्मान भी दिया गया यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण दर्शाती है बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करती है । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपर्णा सिंह प्रांतीय अध्यक्ष श्री अजीत मल्होत्रा महासचिव श्री प्रमोद कुमार दुबे प्रांतीय सचिव विष्णु सेठ उपस्थित रहे।

By MD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed