
बाबा अवधूत सिद्धार्थ गौतम राम सेवा न्यास के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय श्री जगदीश उपाध्याय एवं रानी उपाध्याय स्मृति क्रिकेट का हुआ उद्घाटन।
वाराणसी यस यस वी इंग्लिश स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज जय क्रिकेट अकादमी सलोनी जंसा के मैदान पर राज इंग्लिश स्कूल एवं एकलव्य क्रिकेट अकादमी छत्तीसगढ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम पांच ओवर में 25 रन ही बनी थी तब बारिश होना स्टार्ट हो गया और मैच को वही रोकना पड़ा इसके उपरांत मैच ना हो पाने की स्थिति में बॉल आउट कराया गया जिसमें एकलव्य क्रिकेट अकादमी छत्तीसगढ़ विजेता रही आज के उद्घाटन के मुख्य अतिथि माननीय श्री अनुराग द्विवेदी एमडी आदर्श फाऊंडेशन नशा मुक्ति केंद्र रामनगर एवं विशिष्ट अतिथिथी रजनीश उपाध्याय जी समाज सेवक रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन की औपचारिकता को पूरा किया इस अवसर पर बनारस शहर के कुछ सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे आज के मैच के अंपायर धनराज रावत अर्जुन कुमार रहे इस अवसर पर जितेश चौधरी निखिल आदिल उपस्थित रहे अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान आयोजन सचिव सरोज राय ने किया
