MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
03 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार
जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना गुप्त सूत्रों से प्राप्त खबर के बाद थाना बुढ़ाना व थाना शाहपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ देर रात्रि 9.30 से 11.00 बजे के मुठभेड़ में 1लाख रुपए का इनामी बदमाश मेहताब मुठभेड़ में ढेर हो गया बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से एक उपनिरीक्षक व एक सिपाही घायल हुए जबकि थाना बुढ़ाना अध्यक्ष सुभाष अत्रि जी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने जंगल में काफी दूर तक कांबिंग की
मृतक बदमाश के कब्जे से 1.5 किलो चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए
पुलिस के अनुसार 3 अक्टूबर की देव रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 02 शातिर लुटेरे/डकैत अपराधी किसी घटना को करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र बुढाना में घूम रहे हैं सूचना पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान थाना बुढ़ाना क्षेत्रान्तर्गत परासौली रजवाहा मार्ग पर 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आये जिन्हें चैकिंग हेतु रोका गया तो अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी तथा भागने लगे। अभियुक्तगण मोटरसाईकिल को छोडकर परासौली रजवाहा मार्ग पर बन्द पडे ईंट भट्टे में घुस गये तथा पुलिस टीम पर निरन्तर भीषण फायरिंग की गयी जिसमें उप निरीक्षक ललित कसाना व आरक्षी अलीम घायल हो गये तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना व थानाध्यक्ष शाहपुर की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक अभियुक्त महताब पुत्र अब्बास निवासी गांव सौंटा रसूलपुर थाना थानाभवन जनपद शामली पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसका साथी मौके से फरार हो गया पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त के कब्जे से लूटे गये लगभग 1.5 किलोग्राम चांदी व लगभग 30 ग्राम सोने के आभूषण, अवैध शस्त्र मय जिन्दा व खोखा कारतूस तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त तथा पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभियुक्त महताब की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा घायल पुलिसकर्मी उपचाराधीन हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। एसएसपी के नेतृत्व में मृतक बदमाश के फरार साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल ने कांबिग की। पुलिस मुठभेड में घायल व दौराने उपचार मृतक अभियुक्त महताब उपरोक्त शातिर किस्म का लुटेरा/डकैत, थाना बुढाना का वांंछित तथा 01 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त था जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर गंभीर धाराओं में 18 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है तथा थाना बुढाना पुलिस द्वारा मृतक अभियुक्त के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है

