‎* ‎चपरतला खीरी- मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए  अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को बाबे की पब्लिक इंटर कॉलेज चपरतला की कक्षा 11 की छात्रा शशी राठौर पुत्री जसकरन राठौर को एक दिवसीय थाना प्रभारी कोतवाली, गौरी मिश्रा कक्षा 12 की छात्रा को मढिया चौकी इंचार्ज और श्रेया अवस्थी को चौकी इंचार्ज औरंगाबाद के रूप में नियुक्त किया गया।‎‎छात्रा शशी राठौर को पुलिस अपनी गाड़ी से विद्यालय से लेकर कोतवाली पहुंचीं, जहां थाना प्रभारी रविंद्र पांडे सहित पुलिस टीम ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शशी राठौर ने थाने के दैनिक कार्यों का संपादन कराया। शशी राठौर ने कोतवाली आए सभी फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना और उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना परिसर में बच्चे की गुमशुदी की सूचना लेकर आए फरियादी की बात को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत गुमसुदगी दर्ज कर सर्च अभियान शुरू करने का आदेश दिया तो वहीं एक काफी लंबे समय से लंबित मामले पर जांच प्रक्रिया तेज कर त्वरित निस्तारण के भी आदेश दिएl इसके उपरांत उन्होंने थाना क्षेत्र का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की तथा महिला सुरक्षा के उपायों के प्रति आमजन को जागरूक किया। इस दौरान बैंकों का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी के रूप में छात्रा ने नारी सुरक्षा एवं सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए तथा बालिकाओं एवं महिलाओं से आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनने का आवाहन किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की ओर से इमरान, भाग सिंह,जस कौर सहित मैगलगंज थाना का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *