प्रतिदिन राहगीर होते चोटिल,विभागीय अधिकारी मौन।
बाराबंकी :जिले की तहसील रामनगर से सहादतगंज जाने वाले हाइवे पर अनूप गंज के पास लगभग 500 मीटर सड़क जानलेवा गड्ढों में तब्दील है वर्षों बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग के किसी भी सक्षम अधिकारी और कर्मचारी की नजर इस ओर नहीं पड़ रही।सूत्रों के अनुसार क्षेत्र वासियों का कहना है कि इन गड्ढों में रात हो या दिन प्रतिदिन हजारों से अधिक लोगों का आवागमन दुर्लभ दशा में होता है।जरा सा चूक जाने पर इन जानलेवा गड्ढों में लोग गिरकर चोटिल होते हैं अब देखना यह है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस तरफ ध्यान देते है या मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की गड्ढा मुक्त सड़क के दावों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या
तेज बहादुर शर्मा।
