बरेली एम डी न्यूज़
रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के छात्रों व छात्राओं को ब्लॉकचेन से मिलेंगी डिग्री, मार्कशीट।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में शनिवार को कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में आयोजित इस बैठक में छात्रों की सुविधा और परीक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी तथा तकनीक आधारित बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP-2020) के अंतर्गत संचालित स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को अब प्रत्येक वर्ष के लिए अलग-अलग अंकतालिकाएं प्रदान की जाएंगी। यह निर्णय शिक्षा प्रणाली को अधिक व्यवस्थित और छात्र हितैषी बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।वर्ष 2024-25 से विद्यार्थियों को ब्लॉकचेन तकनीक के माध्यम से छात्रों को डिग्रियां देने की सहमति बनी,साथ साथ यह भी निर्धारित किया कि भविष्य में ट्रांसक्रिप्ट और अंकतालिकाएं भी इसी तकनीक से जारी की जाएंगी। इससे दस्तावेज की प्रमाणिकता एवम सुरक्षा सुनिश्चित होगी।ऑनलाइन प्रोविजनल एवं माइग्रेशन प्रमाण पत्र का शुल्क ₹1000 से घटाकर ₹800 कर दिया गया है,और यह सुविधा अब केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगी। किसी आपात स्थिति में सक्षम अधिकारी की अनुमति पर ही ₹1000 शुल्क के साथ ऑफलाइन प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
रिपोर्टर गौरव कुमार
एम डी न्यूज़ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed