थाना मोहम्मदी क्षेत्र में किराना स्टोर के मालिक के 1,58,080 रुपये हड़पकर, लूट की
झूठी सूचना देने वाले दो शातिर अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 5 अक्टूबर
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो
की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन व
क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में
मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह फोर्स के
ग्राम गरदहा साफी पुरवा के पास रोड के किनारे बहद ग्राम गरदहा थाना मोहम्मदी से शातिर अभियुक्तो
द्वारा किराना स्टोर के मालिक के एक लाख अठ्ठावन हजार अस्सी रूपये (1,58,080 रुपये) हडपकर, लूट की
झूठी सूचना देने वाले दो शातिर अभियुक्तगण 1. अमन सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी ग्राम बगरेठी थाना
मोहम्मदी खीरी उम्र 21 वर्ष 2. दीपक श्रीवास्तव s/o प्रताप नारायण श्रीवास्तव निवासी ग्राम अजेहरा थाना
मोहम्मदी जनपद खीरी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अमन सिंह व दीपक श्रीवास्तव का
नाम मुकदमा अपराध संख्या 672/ 2025 धारा 309(4) बीएनएस से तरमीम धारा 316( 4 ) / 317 (2)/61(2)
बीएनएस थाना मोहम्मदी प्रकाश में आया। अभियुक्तगण उपरोक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय
न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता :-
1.अमन सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह निवासी ग्राम बगरेठी थाना मोहम्मदी खीरी उम्र 21 वर्ष
- दीपक श्रीवास्तव s/o प्रताप नारायण श्रीवास्तव निवासी ग्राम अजहेरा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी
उम्र 20 वर्ष
बरामदगीः-
अभियुक्तगणो के कब्जे से एक लाख अठ्ठावन हजार अस्सी रूपये (1,58,080 रूपये) व एक नीला
बैग एवं एक हिसाब किताब की कापी बरामद होना
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी अमीरनगर थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी
2.उ0नि0 महेन्द्र सिंह यादव थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी - हे0का0 अशोक तिवारी थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी
- का0 अनूप कुमार थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी
- का0 बृजेश कुमार थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी
6.का0 नीरज यादव थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी
