
इन्नर व्हील वाराणसी वैदेही का डांडिया उत्सव हुआ संपन्न।


इन्नर व्हील वाराणसी वैदेही का डांडिया उत्सव रविवार को कैंटोनमेंट स्थित होटल एम.एम.कांटिनेंटल में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की सदस्य सौम्या मौर्या ने सभी सदस्यों का रोली और गुलाब पंखुड़ियों से बहुत शानदार और सौहार्द के साथ स्वागत किया ।
क्लब की अध्यक्ष- वाणी भारद्वाज , सचिव- वंदना झा, कोषाध्यक्ष-वंदना चौबे ,आई.एस. ओ.- दिव्या मिश्रा,संपादक – नेहा और कॉर्डिनेटर- मधु तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ इसके पश्चात गणेश वंदना का आयोजन हुआ। क्लब की सदस्याओं द्वारा मनोरंजक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की गई जहां क्लब की उपाध्यक्ष माधवी तिवारी ,अनिता राय, , दिव्या मिश्रा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया वहीं इंदु शाह , प्रतिमा और किरण ने सामूहिक नृत्य पर समाएं बांधी जिसपर सभागर में उपस्थित सभी सदस्याएं थिरक उठीं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुचित्रा मिश्रा कामायनी ,दीपा मिश्रा,पुष्पा तिवारी , शालिनी शर्मा , सीमा , प्रतिमा ,रेखा , दिव्या ऋषिका , ज्योति , विभा, निधि तिवारी ,पूजा निशा ,अनामिका त्रिपाठी, शिप्रा , काजल की गरिमामयी उपस्थिति रही।अंत में क्लब की कोऑर्डिनेटर मधु तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सफलता का श्रेय क्लब की सभी महिलाओं को दिया।