इकलाख खान रिपोर्टर फतेहपुर **फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे सोमवार को आलू व्यापारी ने बैंक से निकाले डेढ़ लाख रुपए बाइक की डिग्गी में रखने इसके बाद ऑटो पार्ट्स का सामान लेने के लिए बाइक खड़ी कर व्यापारी दुकान में चला गया। उसकी रैकी कर रहे टप्पेबाजों ने बाइक डिग्गी खोलकर रुपए लेकर हुए रफूचक्कर जानकारी होने पर व्यापारी के उड़े होश मामला पहुंचा पुलिस के पास/पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तप्पेबाजो की तलाश मे जुटी फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर टांडा निवासी इमरान आलू व्यापार का काम करते हैं। सोमवार को कस्बा फतेहपुर में स्थित स्टेट बैंक से उन्होंन दो लाख रूपये निकाले थे। इसके बाद 50 हजार रूपये अपने पास रख लिए वहीं डेढ़ लाख रुपए बाइक की डिग्गी में रख दिए। मोटर पार्ट्स का सामान लेने के लिए वह पटेल चौराहे पर स्थित एक दुकान पर पहुंचे जहां पर बाइक खड़ी कर वह सामान की खरीदारी करने चले गए। वापस आकर देखा तो डिग्गी से रुपए गायब थे। यह देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनका बैंक से पीछा कर रहे थे। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज कंघाले उसमें कुछ संदिग्ध लोग दिखाई पड़े पुलिस ने किया चिन्हित तलाश जारी।

