बाराबंकी रामनगर महादेवा मुख्य द्वार सुलभ शौचालय के पूर्व गंदगी का अंबार जनपद बाराबंकी विकासखंड थाना व तहसील रामनगर के अंतर्गत पुराना हाईवे एनएच 28c पर गंदगी कूड़े के ढेर का लगा अंबार नया हाईवे गोंडा बहराइच बाईपास बनने के बाद जिम्मेदार अधिकारी इस हाइवे को भूल गए लेकिन लोधेश्वर महादेव मेला के दौरान इसी हाईवे का उपयोग किया जाता है गोंडा बहराइच बाईपास हाईवे पर कोई दुर्घटना हो जाती है हाईवे जब जाम हो जाता है दुर्घटना के दौरान तब यही पुराना nh28c हाईवे लोगों के लिए सुविधा का केंद्र बनता है लेकिन बदलते वक्त के साथ लोगों ने इस हाइवे से मुंह मोड़ लिया है वैसे तो यह हाईवे हमेशा शांत रहता है इस पर कोई ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं रहती है लेकिन गोंडा बहराइच बाईपास पर भीड़ ज्यादा होने के कारण बाइक सवार साइकिल सवार व्यक्ति इसी हाईवे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मौजूदा समय में कूड़े के देर में मृत पड़े मवेशियों की दुर्गंध के कारण लोगों ने इस हाइवे पर चलना बंद कर दिया है रिपोर्टर रामानंद सागर

