पुराने हाईवे एनएच 28 सी पर नौरहिया पुलिया की टूटी रेलिंग दे रही हादसों को दावत जिम्मेदार मौन। जनपद बाराबंकी विकासखंड रामनगर के अंतर्गत पुराना हाईवे एनएच 28c का मामला ग्राम लोहटी पसई के पास स्थित नवरहिया नाले की रेलिंग टूट गई है जिस पर किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं पड़ी जो आने वाले समय में किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है बरसात के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी नाले हैं सब इस समय पानी से लबालब है ऐसे में टूटी हुई पुलिया की रेलिंग किसी बड़े हादसे को की ओर इशारा कर रही है इस पुराने हाईवे पर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल के बच्चे वह बुजुर्ग गणेशपुर बाजार महादेवा रामनगर आते जाते रहते हैं रात के समय में इस हाइवे पर काफी अंधेरा रहता है ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। रिपोर्टर रामानंद सागर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *