थाना जंसा पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त मुकेश सोनकर को गिरफ्तार थाना जंसा पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र की देख-रेख एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरिहरपुर शराब ठेका के पास से कागज के गत्ते में रखकर अवैध देशी शराब की पाउच बेचते हुए मुकेश कुमार सोनकर, पुत्र बनारसी सोनकर, निवासी ग्राम मिर्जापुर खुर्द, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जपुर, उम्र लगभग 42 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से विन्डीज लाइम देशी शराब 25 पाउच (प्रति पाउच 200 मि.ली., कुल 5 लीटर) और विक्री हेतु रखे गए 1,820 रुपये बरामद किए गए।उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जंसा पुलिस द्वारा धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकरण कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि यह देशी शराब है, जिसे वह पैसों के लालच में अवैध रूप से बेचता था और अपनी आजीविका चलाता था। अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का वचन दिया।
